महाराजगंज नगर में स्थित जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज में आयोजित पासी सम्मेलन में सांसद कमलेश पासवान ने महत्वपूर्ण संदेश दिया । उन्होंने पासी समाज की गौरवशाली इतिहास का जिक्र किया l सांसद पासवान ने शिक्षा पे विशेष जोर देते हुए बताया कि पासवान समाज शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ रहा है । साथ ही में उन्होंने शिक्षित लोगों से आग्रह किया कि आप लोग समाज को शिक्षित करें । उन्होंने मतभेद को भूलाकर एकजुट होने का आह्वान किया और कहा कि एकता से ही सफलता की ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है । कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष संजय पांडे सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे ।
अख्तर अली की रिपोर्ट
