हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा कलक्ट्रेट सभागार में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा-2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में सेक्टर/स्टैटिक/जोनल मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकां के साथ बैठक की गई।
इस बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। आयोग द्वारा प्रतिबन्धित सामग्री कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर लेकर न जाने पाये। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेंगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के निर्देश दियें।
जिलाधिकारी महिदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सी सी टी वी कैमरा को चालू रखे और सिटींग प्लान को बोर्ड पर चस्पा करें। और स्कूल के वाई-फाई को परीक्षा के दिन बंद रखे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पार्किंग और मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध रहन चाहिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
