पनियरा /महराजगंज: पनियरा में स्थित राम कुमार इंटर कॉलेज में बुधवार को बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का आशीर्वाद समारोह आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पनियरा वेद प्रकाश शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख जयनाथ सिंह रहे। बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होनें वाले छात्र- छात्राओं की सफलता के लिए आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला ने कहा कि कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं । ये लोग परीक्षा पास कर तकनीकी क्षेत्र में जाएं डॉक्टर और इंजीनियर बनें जिससे अपने माता-पिता के साथ साथ विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करें।बच्चों को परीक्षा से घबराना नहीं चाहिए तनाव मुक्त होकर परीक्षा देना चाहिए जिससे अच्छे अंक प्राप्त हो सके।
इस मौके पर ग्राम प्रधान कृष्ण मुरारी यादव , अमरजीत यादव , जनार्दन सिंह, राम लखन सिंह, शिवम त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे ।

