हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महाराजगंज : भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोडधोवा में आज दिन मंगलवार को लगभग दोपहर 2:00 बजे संजना नाम की एक 15 वर्षीय किशोरी का शव चारपाई पर पाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गोडधोवा निवासी मक्खन की पुत्री संजना बेहोशी की हालत में घर के चारपाई पर पड़ी हुई थी की इसी बीच किशोरी का भाई आया और अपनी बहन को जगाने लगा। जब वह कुछ बोली नहीं तब उसे कुछ संदेह हुआ। देखने से ऐसा लग रहा था कि किशोरी की मृत्यु हो चुकी है। ग्राम प्रधान ने तत्काल भिटौली थाने पर इसकी सूचना दी ।मौके पर पहुंची भिटौली पुलिस एवं परिजन उसे इलाज के लिए परतावल अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का स्पष्ट कारण बताया जा सकता है।
