चकरोड़ भरवाने को लेकर ग्रामीणों ने प्रधान के घर का किया घेराव

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय

महराजगंज जनपद के विकासखंड परतावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरपती तिवारी में ग्रामीणों ने चकरोड भरवाने को लेकर ग्राम प्रधान के घर पर किया घेराव।

मालूम हो कि ग्राम पंचायत पिपरपती तिवारी के ग्रामीणों का कहना है कि एक चकरोड पर गांव के ही एक दबंग व्यक्ति का लगभग 15 साल से कब्जा है मौके पर चक्क मार्ग मात्र 3 फीट का रास्ता शेष बचा है । इस रास्ते पर आने-जाने में गांव के लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है, इस चकरोड को भरवाने के लिए ग्रामीणों ने आज ग्राम प्रधान गिरजेश गुप्ता के दरवाजे पर धरना दिया। ग्राम प्रधान का कहना है कि इस समस्या को जल्द ही उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।

इस अवसर पर बीडीसी रामआधर, गंगोत्री, ममबालिका, पार्वती, हदिसून, हामिदुन, पंकज ,हरिहर , बिंद्रावती , किस्मती, सलटू आदि ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *