महराजगंज जिले के घुघुली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बारीगांव में शुक्रवार की देर रात एक हादसा हो गया। घर के अन्दर से खाना खा कर बाहर निकलते ही एक शख्स को तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दी, इस हादसे युवक की मौत हो गई।
मालूम हो कि बारीगांव निवासी राजेश यादव पुत्र रामाश्रय यादव उम्र 28 वर्ष शुक्रवार की रात खाना खाकर बाहर निकला ही था कि तेज रफ्तार बाइक ने उसको टक्कर मार दिया। जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, परिजनों नेघायल युवक को निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने बताया युवक की मौत हो चुकी हैं। युवक बाहर रहकर सटरिंग का कार्य करता था। परिवार में आयोजित शादी में शामिल होने के लिए घर आया हुआ था। घुघली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है।


