हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल। महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिन शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित कायाकल्प कार्यक्रम का एक्सटर्नल असिसमेंट हुआ।
मालूम हो कि कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल का मूल्यांकन स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीम के द्वारा किया जा रहा है। इस टीम के सदस्य गोरखपुर जिला महिला चिकित्सालय के डॉ. कमलेश ने प्रसव कक्ष, टीकाकरण कक्ष, परिवार नियोजन कार्यक्रम, लैब, एक्सरे कक्ष, बायो मेडिकल वेस्ट, मेडिसिन स्टोर, साफ-सफाई एवं अन्य चिकित्सीय सुविधाओं को बारीकी से परखा ।
इस दौरान अधीक्षक डॉ. राजेश द्विवेदी, डॉ. दुर्गेश सिंह, डॉ. शालिनी सिंह, डॉ. एमपी सिंह, संजीव सिंह, मुकेश कुमार मौजूद रहे।




