महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत निचलौल नगर के आजाद नगर वार्ड में शनिवार को एक दम्पती के बीच हुए विवाद के दौरान पति की धारदार हथियार से मौत हो गई । घटना के समय मृतक का 14 वर्षीय भतीजा मौजूद था जिस पर आरोप लग रहे हैं। घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने मृतक के 14 वर्षीय भतीजे को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
मालूम हो कि निचलौल नगर के आजाद नगर वार्ड निवासी गजेंद्र साहनी उम्र 30 वर्ष और उसकी पत्नी मनसा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। झगड़ा बढ़ता देख गजेंद्र की भाभी शकुंतला और उसका भतीजा किशन उम्र 14 वर्ष मौके पर पहुंचे और दोनों को शांत कराने लगे। इसी अचानक दौरान गजेंद्र लड़खड़ाकर पास में रखे धारदार सब्जी काटने वाले हथियार (पहसुल) पर गिर गया। सब्जी काटने वाला पहसुल गले में गहराई तक धंसने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत गजेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन वहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गजेंद्र के नाबालिग भतीजे किशन को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के दौरान एक महिला ने बताया कि झगड़े के वक्त किशन भी वहीं मौजूद था, लेकिन घटना के बाद वह वहां से भाग गया था।
थाना प्रभारी गौरव कन्नौजिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद रही। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
