हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल/महराजगंज। विकास खण्ड परतावल अंतर्गत ग्राम सभा बैजौली में स्थित कंपोजिट विद्यालय का ताला तोड़ कर चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी 2025 की रात्रि में अज्ञात चोरों ने विद्यालय के किचन का ताला तोड़कर बड़ी मात्रा में सामग्री चोरी कर लिया। चोरी की गई सामग्री में प्लेट 90 अदद, गिलास 92 पीस, गैस सिलेंडर 2 पीस, गैस चूल्हा 1 पीस, अभरा 2 पीस, परात 5 पीस, देग 4 पीस, ड्रम स्टील 2 पीस, स्टील बाल्टी 2 अदद, कढ़ाई बड़ा 1 पीस, जग 4 पीस, पलटा 2 पीस, छनोटा 1 पीस, और फ्राईपेन 1 पीस शामिल हैं।
इस घटना के संबंध में प्रधानाध्यापक अतिकुर रहमान ने श्यामदेऊरवा थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में जुट गई है।
इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया है कि तहरीर मिली है और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
