निचलौल-महराजगंज मार्ग पर ट्रक-कार की भिड़ंत में दादा-पोते की मौत,दो बहुएं और दो पोतियां आंशिक रूप से चोटिल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

सार

महराजगंज में निचलौल-महराजगंज मार्ग पर एक ट्रक और कार की भिड़ंत में दादा और पोते की मौत हो गई। रमेश पटेल (55) और उनके पोते श्रेयांश (2) की दुर्घटना में जान चली गई। दो बहुएं गंभीर रूप से घायल और दोनों पोतियां आंशिक रूप से चोटिल बताई जा रही हैं।

                           दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कर

हर्षोदय टाइम्स /उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज! निचलौल-महराजगंज मार्ग पर रविवार की आधी रात में ट्रक और कार में आमने- सामने की भिड़ंत में दादा और पोते की मौत हो गई। हादसे में निचलौल क्षेत्र के ग्राम पिपराकाजी टोला कपिया निवासी रमेश उर्फ महंथ पटेल (55) और उनके पोते श्रेयांश उर्फ शिवांश (2) की मौत हो गई है, जबकि महंथ की दो बहुएं प्रियंका और अंजू गंभीर रूप से घायल हो गईं। कार को रमेश ही ड्राइव कर रहे थे और कार में कुल छह लोग सवार होकर शाम चार बजे अपने घर कपिया से सदर कोतवाली क्षेत्र के सिसवा राजा में बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए थे। वहां से वापस लौटते समय यह हादसा हुआ है।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को निचलौल सीएचसी पहुंचाया। घायल दोनों महिलाओं को सीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि ग्राम पिपरा काजी टोला कपिया निवासी रमेश उर्फ महंथ पटेल की बेटी की शादी सदर क्षेत्र के सिसवा राजा में हुई है। वहां रविवार को उनकी बेटी के बच्चे का बर्थडे था। इसमें शामिल होने के लिए रमेश अपनी कार से अपनी दोनों बहुओं प्रियंका और अंजू, पोता श्रेयांश उर्फ शिवांश व दो पोतियों सान्वी, शिवाक्षी को लेकर गए थे। कार को खुद वे ड्राइव कर रहे थे।

बर्थडे पार्टी के बाद देर रात में वे अपनी गाड़ी से घर कपिया वापस आ रहे थे। इसी बीच बरोहिया चौराहा के पास सामने से आ रहे ट्रक में इनकी गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में रमेश उर्फ महंथ तथा उनके पोता श्रेयांश उर्फ शिवांश की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार इनकी दो बहुएं प्रियंका और अंजू गंभीर रूप से घायल हो गईं। इनकी दो पोतियों सान्वी और शिवाक्षी को भी हल्की चोट लगी हैं।

इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी को निचलौल सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने घायल दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *