हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगज : नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पराक्रम दिवस गु।रुवार को गुरु गोरक्षनाथ पीजी कालेज व बजंरगी सिह इंटर कालेज घुघली के छात्र एव शिक्षक घुघली में स्थित सुभाष चौक पर उनके प्रतिमा पर कार्यक्रम आयोजित किया।
इस मौके पर गुरु गोरक्ष नाथ पीजी कालेज के प्रबंधक डॉ राजेश सिंह ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके उन्हें विनम्र पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रबन्धक डॉ राजेश सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेरे आदर्श हैं। मैंने बचपन से उनके बारे में पढ़ा। उनकी किताबों को पढ़कर आत्मसात किया। जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा मुझे उन्ही से मिली। उन्होंने कहा कि आज का दिन देश की जनता के लिए अहम दिन होना चाहिए। ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा देने वाले नेताजी ने देश में आजादी के संघर्ष की नींव रखी थी जिसे आने वाली पीढ़ी को बताना चाहिए कि नेता जी ने हमारे देश के लिए क्या क्या बलिदान किया।
इस अवसर पर बजंरगी सिह इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अमित घोष पत्रकार बिजय गुप्ता आदि लोगो ने नेता जी के मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया

