हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली / महाराजगंज : भिटौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बरियारपुर के टोला बगहिया मे अचानक एक घर में आग लग गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बरियारपुर टोला बगहिया निवासी दुखी गुप्ता के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे फ्रिज के नीचे लगे स्टैंड में आग लग गई देखते ही देखते आग अपना विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अग्निशमन वाहन और अगल बगल के ग्रामीणों द्वारा काफ़ी जददोजहद के बाद आग पर काबु पाया गया।
