मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया मनरेगा सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज/उत्तर प्रदेश-15 जनवरी 2025, बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में मनरेगा कार्यों और विभिन्न विभागों में नवाचारी कार्यों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पिछले वर्षों के अवशेष अपूर्ण आवासों को फरवरी तक लक्ष्य निर्धारित करते हुए पूर्ण कराएं। साथ ही उन्होंने आवास प्लस सर्वेक्षण को भी गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभारी मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में ब्लॉकवार सबसे पुराने, सबसे कम व अधिक रकबे में बने अमृत सरोवरों का विवरण फोटोग्राफ के साथ प्रेषित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सरोवरों में गहराई को इंगित करने हेतु स्तंभ निर्माण का भी निर्देश दिया।

इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न विभागों में नवाचारी कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को सभी विकास खंडों में उच्च पोषण युक्त चिक्की की पूर्ति करने वाली संस्था के भुगतान को तय समयसीमा में करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने अवशेष 42 ग्राम पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी को 01 सप्ताह में सुनिश्चित करवाने हेतु डीपीआरओ को निर्देशित किया। उन्होंने सामुदायिक शौचालयों का संचालन नियमित रूप से करवाने का निर्देश दिया। सभी खंड विकास अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड, बाल सेवा योजना सहित सभी उपलब्ध योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि छात्राओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने और उनके स्वास्थ्य के दृष्टिगत अन्य आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। बीएसए को निर्देशित करते हुए कहा कि कस्तूरबा विद्यालयों के प्रति विशेष तौर पर संवेदनशील रहकर सभी अधिकारी कार्य करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि निर्देशों का अनुपालन प्रभावी ढंग से जमीन पर हो। किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस बैठक में जिला विकास अधिकारी करुणाकर अदीब, पीडी रामदरश चौधरी, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता, सभी बीडीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *