हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज (29 अगस्त 2025)। अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डॉ. प्रशांत कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ई–ऑफिस पर लॉगिन नहीं करने वाले कार्मिकों/यूजर्स का वेतन रोक दिया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वरिष्ठ कोषाधिकारी तभी वेतन जारी करेंगे, जब संबंधित कार्मिक ई–ऑफिस पर लॉगिन कर फाइल परिचालित करेंगे।
एडीएम ने अपने आदेश में कहा कि बीते तीन माह से लगातार ई–ऑफिस पर लॉगिन नहीं करने वाले कार्मिकों का आगामी माह का वेतन तभी जारी होगा, जब वे स्वयं लॉगिन करने के साथ प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे। यह प्रमाण पत्र (राजस्व रैपर) उप निदेशक/जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री मनोज कुमार तथा (विकास रैपर) जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री निरंकार के स्तर से सत्यापित होने के उपरांत ही मान्य होगा।
एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार ने चेतावनी दी है कि सभी विभागीय अधिकारी इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं, अन्यथा आगे और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
