पीड़ित घर से पैसा मंगाकर इंडिया वापस आया
हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महाराजगंज:थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी विक्की पुत्र प्रदीप ने विदेश भेजने वाले एक एजेंट पर धोखाधड़ी कर एक लाख साठ हजार रूपए ठगी करने का आरोप लगाया है। सूचना के अनुसार शिकायतकर्ता ने भिटौली थाने में एक शिकायत पत्र देकर धर्मपुर चौराहे पर स्थित एस एन टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक सरफराज अहमद पर धोखाधड़ी कर विदेश भेजने का आरोप लगाया है। उसने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि उक्त एजेंट मुझे कुवैत का हाउस ड्राइवर का वीजा देकर कुल एक लाख साठ हजार रुपया तीन किस्तों में लिया था। 5 नवंबर 2024 को मैं दिल्ली से फ्लाइट द्वारा कुवैत पहुंचा । जब मैं कुवैत एयरपोर्ट पर लैंड किया तो वहां एजेंट के द्वारा बताए गए एक व्यक्ति मुझे एयरपोर्ट से रिसीव करने आया। एयरपोर्ट पर ही उक्त व्यक्ति ने मुझे बताया कि आपका कपिल दो दिन पहले ही मर गया। शिकायतकर्ता ने आगे लिखा है कि कपिल के मरने की जानकारी एजेंट सरफराज अहमद को पूरी तरह से मालूम था लेकिन उसने धोखाधड़ी कर मुझे कुवैत भेज दिया और मुझसे एक लाख साठ हजार रुपया ले लिया। बड़ी मुश्किल से मैं कुवैत में किसी तरह इधर-उधर दो माह व्यतीत किया। उसके बाद मैं घर से पैसा मगा कर अपनी जान बचाकर वहां से किसी तरह से इंडिया वापस आया। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
