हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र की ग्राम सभा मोहम्मदा में बुधवार शाम लगभग छह बजे मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान अचानक हंगामा मच गया। आरोप है कि जुलूस पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया और कई महिलाएं घायल हो गईं।
मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। लेकिन कुछ दूरी आगे बढ़ने पर फिर से पथराव शुरू हो गया, जिससे माहौल एक बार फिर तनावपूर्ण हो गया। स्थिति बिगड़ती देख भारी पुलिस बल मौके पर बुलाया गया।
घटना की सूचना पर एडीशनल एसपी सिद्धार्थ, सीओ सदर जयप्रकाश त्रिपाठी, एडीएम प्रशांत, एसडीएम जितेंद्र कुमार, तहसीलदार पंकज शाही, तथा श्यामदेउरवां, भिटौली और महिला थाना की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने लोगों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मूर्ति विसर्जन संपन्न कराया।
सीओ सदर जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना के वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और सत्यता की पुष्टि के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

