हर्षोदय टाइम्स / राममिलन गुप्ता
परतावल/ महाराजगंज । जनपद के नगर पंचायत परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तैनात स्वास्थ्य कर्मी की सोमवार की शाम हृदय गति रुकने से मौत हो गई इसके बाद जानकारी मिलने पर मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल में शोक संवेदना व्यक्त की।
मालूम हो कि गोरखपुर जिले के झुंगीयां निवासी सुभाष विश्वकर्मा परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वरिष्ठ स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद पर तैनात थे। जिनका सोमवार को हृदय गति रूकने से निधन हो गया इस घटना की जानकारी शुभचिंतकों ने सीएचसी अधीक्षक परतावल को दी। इसके बाद मंगलवार को सुबह सीएचसी अधीक्षक डॉ राजेश द्विवेदी , डॉ दुर्गेश सिंह,संजीव सिंह , अमित कुमार , सुशील यादव , रिपुञ्जय पांडेय , मनीष श्रीवास्तव , नवीन गुप्ता, राजेश गुप्ता सहित अन्य कर्मचारियों ने आत्मा की शांति के लिए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सभी लोग गोरखपुर के राजघाट पर अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

