नए साल पर हुड़दंग और 2 डी (ड्रिंक+ड्राइव) को नियंत्रित करने का पुलिस महानिदेशक ने दिया था निर्देश
महराजगंज में नियमों की धज्जियां उड़ाती दिखी तस्वीर, कार में बुलेट के साथ असलहा लहराते वीडियो वायरल
सोनौली नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि “शिवम त्रिपाठी का, कार में बैठकर, असलहे के बुलेट को हाथों में लेकर अश्लील गीतों पर मटकने का वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया पर वायरल।
कार में असलहा दिखाकर, गोलियों के साथ भोजपुरी के अश्लील गीत पर मटकते दिखे पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि, क्षेत्र में कौतूहल का विषय
महराजगंज के सोनौली कस्बे का बताया जा रहा वायरल वीडियो.
महराजगंज लाइव इस वीडियो को पुष्टि नहीं करता हैं ।
