हर्षोदय टाइम्स/ विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महराजगंज । जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा खादर के सिवान में एक गुर्राता हुआ तेंदुआ दिखाई दिया । जिससे गांव व क्षेत्र में दहशत का माहौल है। यह तेंदुआ गेहूं के खेत में बैठा हुआ था जिसे किसी ने उसका मोबाइल से वीडियो बना लिया। सूचना पाकर मौके पर भिटौली थाने की पुलिस व वन विभाग के लोग भी मौजूद हैं, जो तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
वही गांव के लोगों ने बताया कि तेंदुआ अचानक से गेहूं के खेत में आ गया और वहीं बैठ गया। इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर अधिकारी पहुंच गए।
ग्राम सभा पिपरा खादर के प्रधान मनोज निषाद ने बताया कि सोमवार की रात लगभग 10 बजे नहर पर टहलने के दौरान सिवान में तेंदुआ दिखा , टॉर्च जलाया गया तो वह गुर्राया , इसके बाद गांव के लोग टोली बनाकर निगरानी कर रहे हैं।
रेंजर परतावल विजय कुमार मौर्य का कहना है कि मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया गया लेकिन आसपास वह नहीं दिखा , वन विभाग द्वारा निगरानी करने पर तेंदुए के पद चिह्न भी नहीं दिख रहे , अनुमान है कि वह कहीं चला गया है। ग्रामीणों को अकेले बाहर न जाने की अपील की गई है।
