हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। सेवानिवृत्त पेंशनरों को अब जीवित प्रमाण पत्र (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) बनवाने के लिए कोषागार या बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। डाक विभाग ने पेंशनरों की सुविधा को देखते हुए यह सेवा उनके घर-द्वार तक पहुँचाने का निर्णय लिया है। इस कदम से वृद्धावस्था में आने वाली परेशानियों से पेंशनरों को बड़ी राहत मिलेगी।
पेंशनरों को हर साल नवंबर और दिसंबर माह में जीवित प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होता है। अब यह काम डाक विभाग के डाकघर, शाखा डाकघर या गाँव-गाँव पहुँचने वाले ग्रामीण डाक सेवकों के माध्यम से भी कराया जा सकेगा।
मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि यह सेवा जिले के 21 उप डाकघरों और 217 शाखा डाकघरों में उपलब्ध है। शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के पेंशनरों को भी सुविधा दी गई है। जिले में लगभग 70 स्थानों पर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाया जा सकेगा।
कैसे बनेगा प्रमाण पत्र:
पेंशनर को अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खाता और PPO नंबर उपलब्ध कराना होगा। बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के बाद डाक विभाग तुरंत डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी कर देगा। यह जानकारी ऑनलाइन संबंधित विभाग को भेज दी जाएगी, जिससे पेंशन वितरण में कोई बाधा नहीं आएगी।
इस सेवा से बुजुर्ग पेंशनरों को शहर-कस्बे या बैंकों तक जाने की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी और गाँव में ही आसानी से जीवन प्रमाण पत्र बनवाकर समय पर पेंशन प्राप्त कर सकेंगे।


 
	 
						 
						