मारपीट मामले में एक ही परिवार के चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स /विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली / महराजगंज : जनपद  के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मटिहनिया चौधरी के टोला फरसहिया  के पारसनाथ ने भिटौली थाना पर तहरीर  देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की जिसपर पुलिस ने फरसहिया  गांव के रहने वाले दीपक, उसके पिता भोला, माता कवलवासी व पत्नी अनिता के विरुद्ध मारपीट कर चोट पहुंचाने व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया है।

पीड़ित ने अपने दिए  तहरीर में बताया घर के बगल में दीपक मोटरसाइकिल खड़ा करने की बात पर रात्रि में मां- बहन को अपशब्द कहने लगे और विरोध करने पर दीपक, भोला, कवलवासी, अनीता ने लाठी, डंडा, हाकी से लैस होकर मुझे व मेरे परिवार वालों को पीटने लगे। शोरगुल  सुन कर पत्नी सुनरा देवी बीच- बचाव करने आई, तो उसे भी मारने पीटने लगे। जिससे हमारे बाएं हाथ व पैर में अत्यधिक, चोट आयी।इस घटना की सूचना 112 नंबर पर दिया गया।

इस मामले में थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *