घुघली पुलिस की बड़ी कामयाबी: तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स | संवाददाता – विमलेश कुमार पांडेय

महराजगंज: जनपद की घुघली थाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति आमजन का विश्वास और मजबूत हुआ है।

थाना घुघली पुलिस के अनुसार, दिनांक 04 अगस्त 2025 को ग्राम करौता उर्फ नेबुइयां निवासी अच्छेलाल पुत्र मुरत (उम्र 32 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध थाना घुघली में मुकदमा संख्या 4433/2007, धारा 323/504/506 भादवि के तहत मामला दर्ज था।

इसके अलावा, दिनांक 05 अगस्त 2025 को पुलिस ने दो अन्य अभियुक्तों रामनेवास पुत्र खदेरन (उम्र 50 वर्ष) एवं रामहित पुत्र खदेरन (उम्र 45 वर्ष), दोनों निवासी पिपरिया करजहां टोला रामनगर को भी गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

घुघली पुलिस की इस तत्परता की क्षेत्र में सराहना हो रही है। लगातार हो रही गिरफ्तारियों से अपराधियों में हड़कंप और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *