हर्षोदय टाइम्स / अख्तर खान
महराजगंज : दिन बुधवार को भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर देउरवा निवासी नंदिनी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला था। इस मामले में कुशीनगर जनपद के पड़रौना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़हरागंज निवासी बैजू चौहान जो मृतका के पिता है उनकी तहरीर पर भिटौली पुलिस ने मृतका के पति अखिलेश चौहान, ससुर राजू चौहान, सास मालती देवी, ननद गुड़िया, देवर निखिलेश व अरविंद पर दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बड़हरागंज निवासी मृतका के पिता बैजू चौहान ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि बीते 11 जुलाई को मैंने अपनी पुत्री नंदनी की शादी भिटौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर देउरवा निवासी अखिलेश चौहान से की थी। अपनी क्षमता के अनुसार दान-दहेज भी दिया। लेकिन विवाह के बाद से ही पति एवं उसके परिवार के सभी लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मृतका नंदनी दहेज की बात का विरोध करती थी, तब पति, सास, ससुर ननद एवं देवर सभी लोग उसे मारते पीटते थे एवं प्रताड़ित करते थे। घटना के दिन पुत्री नंदनी को घर के सभी लोग बुरी तरह से मारे पीटे एवं रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया ।
इस मामले में थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
