हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली बाज़ार / महाराजगंज : भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा धर्मपुर की एक विवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट और दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इस मामले में भटौली पुलिस ने संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताते चला कि शंभू जयसवाल के पुत्री का विवाह उसी गांव के राजू जायसवाल के पुत्र से 28 11 2023 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई , विवाहिता दूसरे दिन विदा होकर अपने पति के साथ ससुराल चली गई और विवाह के एक हफ्ते बाद ही सास–ससुर,जेठ–जेठानी,देवर और खुद पति ने भी सबके साथ मिलकर महंगी कार की डिमांड रख दी और तरह-तरह की प्रताड़ना देने लगे जिसकी सूचना विवाहिता अपने पिता को दी तो पिता मुंबई पहुंचकर महंगी कार न दे पाने के संदर्भ में सिफारिश की जिससे सब लोग मान गए लेकिन कुछ दिन बाद ही पुनः पहले जैसी घटना होने लगी , लोग मरने पीटने , डराने , परेशान करने लगे कुछ दिन बाद मुझे मारपीट कर मुझे घर (मायका) छोड़ दिया गया
विवाहिता ने यह भी आरोप लगाया कि मेरे पिताजी द्वारा बहुत विनती करने के बाद भी ससुराल वाले मुझे नहीं ले गए मैं कहां जाऊं, क्या करूं विवाहिता ने न्याय की गुहार लगाई है |
थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्रा ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही।
