हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगज: जनपद के घुघली थानाक्षेत्र के पड़ी खुर्दगांव में सोमवार की शाम प्रमोद प्रसाद के घर सिलेंडर से फैली एलपीजी गैस आग लग गयी और घर के बाहर अलाव के पास बैठे नौ लोग झुलस गये। आग लगने की घटना से हड़कम्प मच गया। आग से झुलसे ग्रामीणो को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। आग की चपेट मे आने वालो मे आस्था पुत्री जितेंद्र 6 वर्ष, निधि पुत्री रामकरण 10 वर्ष, रेनू कुमारी पुत्री रवींद्र 13 वर्ष, अर्चना पुत्री रवींद्र 12 वर्ष, लकी पुत्र रवींद्र 10 वर्ष, कृतिका पुत्री प्रमोद 4 वर्ष, ललिता पत्नी यदुनंदन 65 वर्ष, पायल पुत्री राजाराम 17 वर्ष तथा रोशनी गैस से आग लगने की सूचना पर घुघली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की हकीकत में जुट गयी है।
आप को बता दे कि गांव के प्रमोद प्रसाद के घर एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव होकर घर के बाहर जल रहे अलाव के सम्पर्क में आ गया और अलाव के आस पास लोगो को चपेट मे ले लिया। अलाव के आसपास खेल रहे व आग सेंक रहे बच्चे व कुछ वयस्क उसकी चपेट में आकर झुलस गए। इस घटना से गांव मे अफरा तफरी मच गयी। काफी मशक्कत के बाद आग पर आगू पाया गया। हालांकि बताया जा रहा है कि गैस रिफिंलिग के दौरान हादसा हुआ है लेकिन हकीकत क्या है पुलिस के जांच बाद ही पता चल सकेगा।
इस सम्बंध में घुघली के थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने कहा कि गैस का रिसाव से अलाव सेक रहे बच्चों के झुलसने की जानकारी मिली है। आग कैसे लगी इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। अभी इस मामले में किसी ने तहरीर नही दी है ।

