गोरखपुर जिले के एम्स थाना अंतर्गत बहरामपुर में स्थित एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह के फार्म हाउस से बुधवार देर रात सोलर लाइट की बैटरी चोरी होगई। फार्म हाउस के कर्मचारी संजय यादव ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज करवाया है। संजय ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि मैं एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह के फार्म की देखरेख करता हूँ। 18 दिसंबर की रात्री में बाऊन्डी के अन्दर लगे सोलर लाइट का बैटरी चोरी हो गया है। जिसकी संख्या नौ है।

