महाराजगंज जिले की विकासखंड पनियारा अंतर्गत ग्राम सभा उसका में स्थित हाजी अजहर खान इण्टर कॉलेज में आज होली पर्व को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मो. सलीम खान जी ने सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को होली का उपहार प्रदान किया एवं सभी को होली पर्व की बधाई दी और सभी को मिल-जुलकर सावधानीपूर्वक इस पर्व को भाईचारे की भावना से मनाने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्यामबदन शिक्षक- अमीर खान, तशरीफ खान, फिरोज आलम, फूलबदन यादव, आशीष कुमार, नजीर खान, सोमनाथ पटेल, सरफराज, विजय कुमार त्रिपाठी, सलाहुद्दीन, अखिलेश गुप्ता, हाफिज संजेद सिद्दीकी, भानु प्रताप अध्यापिका – सोनी सिद्दीकी, सरिता विश्वकर्मा, जूही त्रिपाठी, सकीना खातून, नेहा त्रिपाठी, अर्चना चौहान, निशात फातिमा सहीत सभी छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे l



