भिटौली/महाराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : भिटौली थाना क्षेत्र के एन एच 730 पर शुक्रवार को करीब पांच बजे सेमरा राजा टोल प्लाजा के पास बस ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को मौके पर पहुंची भिटौली पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक घुघली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा पिपरा ब्रम्हपुर निवासी मधुबन सिंह पुत्र शरद सिंह उम्र 32 वर्ष जो शिकारपुर से परतावल की तरफ जा रहा था कि सेमरा राजा टोल प्लाजा के समीप पीछे से तेज रफ्तार आ रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस ने ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।घटनास्थल पर पहुँचे भिटौली चौकी इंचार्ज अरुण कुमार सिंह ने अपने हमराहियों के साथ एम्बुलेंस की सहायता से घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाया।
इस मामले में भिटौली थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि बस को कब्जे मे ले लिया गया है तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।