डीएम ने किया जिला पोषण समिति की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज/उत्तर प्रदेश- 20 दिसम्बर 2024, शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नवाचार, आंगनवाड़ी केन्द्र भवन की अद्यतन स्थिति, मरम्मत हेतु चिन्हित आगनबाडी केन्द्रों की प्रगति, प्लाण्ट के द्वारा पोषाहार वितरण की स्थिति, NRC में सन्दर्भित बच्चों के भर्ती की स्थिति एवं मोबाइल वेरिफिकेशन व आधार वेरिफिकेशन की विन्दुवार समीक्षा किया गया।

जिलाधिकारी ने बच्चों में वितरित की जाने वाले चिक्की के बावत जिला कार्यक्रम अधिकारी से जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि चिक्की बनाने वाले के साथ एकरारनामा कराएं ताकि किसी प्रकार की कमी पाये जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि चिक्की के गुणवत्ता में किसी प्रकार का कोई समझौता न करे, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य साम‌ग्री मिले।

जिलाधिकारी ने CDPO घुघुली एवं निचलौल की प्रगति कम होने पर निर्देश दिया कि इसमें बढ़ोत्तरी करें। उन्होंने सभी CDPO को निर्देशित किया कि वे स्वयं एवं सुपरवाइजरों के माध्यम से नियमित जांच करायें। अगली बैठक में सभी CDPO को निर्देशित किया कि होमविजिट के प्रगति बढ़ाये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, पी0डी0 रामदरश चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार, डीपीआरओ एवं डीएसओ सहित संबंधित CDPO उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *