हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज/उत्तर प्रदेश- 20 दिसम्बर 2024, शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की माह नवम्बर की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थावार परियोजनाओं की भौतिक एवं प्रगति की समीक्षा करते हुए विशेषकर उन संस्थाओं जिनके कारण जनपद की रैंकिंग में गिरावट आयी है उनको चेताया कि आगामी बैठक में प्रगति बढ़ाये। उन्होंने कार्यदायी संस्था ,सी एण्ड डी एस, यू पी पी सी एल,पी डब्लू डी प्रांन्तीय खण्ड, सिंचाई विभाग निर्माण खंड प्रथम की योजनाओं में प्रगति धीमी रहने पर असन्तोष व्यक्त करते हुए कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। इसी प्रकार अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्थाओं से यू0सी0 जारी कराये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, सी0एम0ओ0 श्रीकांत शुक्ला,डी 0एफ0ओ0 सुर्वे निरंजन राजेन्द्र, जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी शीश कुमार, अधिशासी अभियंता पी डब्लू डी, जल निगम सहित कार्यदाई संस्थाओं के अभियंतागण उपस्थित रहे ।

