हर्षोदय टाइम्स
महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहदुरी बाजार में घर के सामने रखे मोटरसाइकिल पर चोरों ने किया हाथ साफ। जैसे ही मोटरसाइकिल स्वामी ने खाना खा कर घर से बाहर निकले तो मोटरसाइकिल दरवाजे पर नहीं था काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिला बाइक । जिसकी शिकायत स्थानीय थाना कोल्हुई पर किया गया है । जो मोटरसाइकिल गायब हुई है उसका नम्बर UP56AJ8116 है । वहीं लोगों का कहना है कि आये दिन बहदुरी बाजार से मोटरसाइकिल चोरी होती रहती है । जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।
