हर्षोदय टाइम्स/ हरिप्रकाश पांडे
आनंद नगर/ महाराजगंज (18 दिसंबर) : सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज में भारत रत्न देश के प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई के राष्ट्र निर्माण में योगदान के उपलक्ष में निबंध , कविता , क्विज तथा भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ।
इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में शिवम चौरसिया प्रथम ,ममता सिंह द्वितीय ,राकेश कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया । वही भाषण प्रतियोगिता में आर्यवीर पांडे प्रथम, शिवम चौरसिया द्वितीय ,सुनैना कसौधन तृतीय स्थान प्राप्त किया और कविता प्रतियोगिता में नवनीत पांडे प्रथम, शुभम त्रिपाठी द्वितीय ,उज्जवल राय तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में नवनीत प्रथम , सुमन द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
इस कार्यक्रम में कुल 140 बालक बालिकाओं ने भाग लिया । शिक्षा निदेशक जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश अनुसार एवं प्रधानाचार्य साकिर हुसैन के निर्देशानुसार कार्यक्रम को एनसीसी के लेफ्टिनेंट श्रीकांत गौड़ के देखरेख में सकुशल पूर्वक संपन्न हुआ ।


 
	 
						 
						