रतन पाण्डेय
परतावल/महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स):- परतावल नगर पंचायत परतावल में विश्वकर्मा पूजा इस साल 17 सितंबर को मनाई गई है।
पर्व मुख्य रूप से शिल्पकारों, इंजीनियरों, कारीगरों और औद्योगिक श्रमिकों द्वारा मनाया जाता है, क्योंकि भगवान विश्वकर्मा को निर्माण, शिल्प और वास्तुकला का देवता माना जाता है। आज के दिन विशेष रूप से कारखानों, वर्कशॉप, और कार्यालयों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई और लोग अपने अपने औजारों और मशीनों की भी पूजा किया जिनका वे रोजमर्रा के कार्यों में उपयोग करते हैं।
विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह के समय में था जिसमें लोग भगवान विश्वकर्मा से समृद्धि और सुरक्षा की प्रार्थना किए और भगवान विश्वकर्मा जी के नाम पर कीर्तन,भजन करने के बाद प्रसाद वितरण का आयोजन किया।