हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगज : आयुष मंत्री दयाशंकर दयालु एवम प्रमुख सचिव आयुष के निर्देश पर जिला होमियोपैथिक चिकित्सा अधिकारी राकेश द्विवेदी के मार्ग दर्शन में आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत चम्पा देबी उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर एकडंगा में बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
आयुष चिकित्सा प्रभारी डॉ नितिन मिश्र ने बताया कि शिबिर में 117 मरीजो का मुफ्त इलाज एवम परामर्श व दवा वितरण किया गया । रोग प्रतिरोधक क्षमता के उन्नयन हेतु कुल 57 बच्चो को आर्सेनिक ऐल्बम व दवा का वितरण किया गया शिबिर में आए रोगियों को योग और प्राणायाम का अभ्यास योग प्रशिक्षक देवेंद्र सिंह द्वारा 117 मरीजो का इलाज किया गया । इस अवसर पर हरेंद्र, प्रदुम्न, देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

