हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली बाज़ार / महाराजगंज: जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा जडार टोला बैरियहवा के प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने सभी कमरों के तले कुंडी काटकर गैस सिलेंडर, नए पुराने वर्तन व राशन आदि सामान उठा ले गए । प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है|
वही प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र सिंह ने बताया कि अभी हाल ही में गांव के अन्यहां माता मंदिर से भी चोरों द्वारा दान पेटिका सहित अन्य सामान चुरा ले जाया गया ,इसका अभी तक पुलिस ने खुलासा नहीं किया और दूसरी चोरी की घटना हो गई ।
थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि तहरीर दर्ज कर ली गई है,मामले की जांच कर चोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

