हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाने से 10 दिन के अवकाश पर अपने गांव भट्टमिला थाना घोसी जनपद मऊ गए हुए आरक्षी अमरनाथ का अचानक उनके पेट में भयंकर संक्रमण की शिकायत हुई। इसके उपरांत उनके परिजन आरक्षी अमरनाथ को इलाज हेतु अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान आज उनकी दुःखद मृत्यु हो गई। वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और महराजगंज पुलिस शोक में डूब गई है। मृतक आरक्षी अमरनाथ की बात करें तो उनका जनता के प्रति कुशल व्यवहार था जिससे क्षेत्र के लोग भी शोक की लहर में डूब गए है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बृजमनगंज सत्यप्रकाश सिंह ने बताया की छुट्टी पर गए आरक्षी अमरनाथ का अचानक तबीयत खराब हो गया जिससे उनका दुखद मृत्यु हो गया ।
