स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में आभूषण चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार, दो फरार, तलाश जारी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स / उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज  पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत घुघली पुलिस ने एक बड़े चोरी के मामले का खुलासा किया है।  इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे।

बता दें कि बीते 15 नवंबर को ग्राम बल्लो खास में स्वर्ण व्यवसायी की दुकान से चोरी से हुई थी। अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चुराकर चंपत हो गये। इसके बाद 28 नवंबर को ग्राम गोपाला में एक अन्य स्वर्ण व्यवसायी की दुकान का ताला तोड़ने का चोरों द्वारा प्रयास किया गया।

लगातार हो रही चोरी को लेकर घुघली पुलिस की किरकिरी होने लगी थी।पुलिस ने चोरी के इन मामलों के खुलासे के लिए लगातार जांच में जुटी रही। इसी दौरान 9/10 दिसंबर की रात गोपाला टोला करमहा मोड़ पर पुलिस के चेकिंग अभियान के दौरान मोटर साइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया। पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया परन्तु पुलिस को देखकर वह लोग भागने लगे, लेकिन पीछे बैठे एक व्यक्ति को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अर्जुन राजभर (24 वर्ष), निवासी मोहन पट्टी, थाना महुआडीह, जनपद देवरिया के रूप में हुई।

गिरफ्तारी अर्जुन की जब तलाशी हुई तो उसके के पास से लोहे की सब्बल, छीनी, चांदी की पायल, बिछिया और 2150 रूपए नकद बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथी संदीप कुशवाहा और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर बल्लो खास में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उसने गोपाला में भी चोरी का प्रयास करना स्वीकार किया।

जांच के दौरान पता चला कि अर्जुन राजभर के खिलाफ कुशीनगर के विभिन्न थानों में कई चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है।

इस पूरे ऑपरेशन को घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। टीम में एसओ हरि प्रकाश यादव, एसआई संजय कुशवाहा, हेड कांस्टेबल विनय कुमार सिंह, रामकृपाल, कांस्टेबल राहुल कुमार और बलराम यादव शामिल थे।

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया और फरार अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *