महराजगंज में पकड़ा गया एक और जालसाज मास्टर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

  • फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति का सेफ जोन बना महराजगंज जनपद
  • घुघली ब्लाक के सूरज उपाध्याय के नाम और प्रमाण पत्र पर अभी दर्जनों जालसाज शिक्षक कर रहे प्रदेश के भिन्न जनपदों में नौकरी : सूत्र
  • फर्जी विकलांग और फर्जी मृतक आश्रित पाल्य के नाम पर नियुक्त जालसाज शिक्षकों पर विभाग क्यों है मेहरबान? महराजगंज

महराजगंज जनपद में एक और फर्जी शिक्षक का मामला सामने आया है। नौतनवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय तड़हवा में तैनात सहायक अध्यापक सूरज कुमार उपाध्याय को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब वर्ष 2022 में किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई।

उसके शिकायत के आधार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रदीप कुमार शर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारी निचलौल को जांच सौंपी। जांच के दौरान आरोपी शिक्षक को आरोप पत्र जारी कर 15 दिन के भीतर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया। लेकिन नोटिस मिलते ही शिक्षक विद्यालय से गायब हो गया। जब सेवा पुस्तिका में दर्ज स्थायी पते पर नोटिस भेजा गया तो वह गलत निकला और पत्र वापस लौट आया। इसके बाद विभाग ने दो प्रमुख समाचार पत्रों में सार्वजनिक नोटिस प्रकाशित कर 15 दिन के भीतर अभिकथन प्रस्तुत करने का अवसर दिया, लेकिन आरोपी शिक्षक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जांच में यह सामने आया कि सूरज कुमार उपाध्याय ने घुघली के एक विद्यालय में तैनात अपने ही नाम के एक अन्य शिक्षक के शैक्षिक दस्तावेजों का इस्तेमाल कर नौकरी हासिल की थी। जब इस धोखाधड़ी की पुष्टि हुई तो बीएसए ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसकी नियुक्ति निरस्त कर दी। गौरतलब हो कि इसके पहले भी सूरज कुमार उपाध्याय के नाम पर प्रदेश में कई फर्जी शिक्षक पकड़े और बर्खास्त किये जा चुके है। सूत्रों की माने तो अभी इस मामले में ठीक से छानबीन हो तो दर्जनों जालसाज गिरफ्त में होगें।

सूत्रों की माने तो दर्जनों जालसाज विकलांग कोटे का फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर मलाई काट रहे है। इसके अलावा फर्जी मृतक आश्रित कोटे के आधार पर नौकरी कर रहे तमाम नटवरलालों को विभागीय अधिकारियों का वरदहस्त प्राप्त है। ऐसे लोग कहीं न कही विभाग के बाबूओं और अधिकारियों से सांठगांठ कर चांदी काट रहे है।

बीएसए प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में इस प्रकार के अन्य फर्जी शिक्षकों की भी जांच की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *