महराजगंज जनपद में 20 हजार 628 युवा मतदाता पहली बार करेंगे मतदान

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

इस बार चुनाव में कुल 19,95936 मतदाता चुनेंगे सांसद, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर

उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो

महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स): महराजगंज लोकसभा चुनाव में करीब 51 फीसदी युवा मतदाता युवा भारत की नई तस्वीर गढ़ेंगे। इसमें से 20 हजार 628 युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। युवा वोटर इस बार चुनाव को लेकर उत्साहित हैं। जिले में सर्विस वोटर 2995 हैं। चुनाव को लेकर सभी जरूरी तैयारी तेजी से पूरी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, जिले में यूथ वोटर की संख्या काफी है। सातवें चरण में जिले में 1 जून को मतदान होगा। युवा वोटरों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिले में इस बार कुल 60 हजार 848 मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई। जिले में 18 से 39 साल के करीब 10 लाख 22 हजार 146 वोटर हैं। जिले में 47.31 प्रतिशत महिला वोटर हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 18 लाख 57 हजार मतदाता रहे। इनमें से 18 से 19 साल के 20 हजार 966 वोटर जहां पहली बार वोट डाले थे। वहीं 20 से 29 वर्ष आयु के 5,02,510 युवा मतदाता रहे। वर्ष 2019 में युवा मतदाताओं की श्रेणी में आने वाले 30 से 39 वर्ष आयु के कुल 5,18,586 वोट भी युवा भारत की तस्वीर गढ़ने में मतदान के जरिए अपनी हिस्सेदारी निभाए थे। जबकि 40 से 49 वर्ष के कुल 3,41,224 मतदाता भी इस चुनाव में शामिल हुए थे। इसी क्रम में 50 से 59 वर्ष के कुल 2,46,471 वोटर व 60 से 69 वर्ष आयु वर्ग के कुल 1,45,654 मतदाता भी मतदान किया था। 70 से 79 वर्ष आयु वर्ग के कुल 61,699 वोटर तथा 80 साल से ऊपर के 21,396 मतदाता भी लोकतंत्र के इस महा उत्सव में भागीदार बने थे। वहीं वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में महिला व पुरुष मतदाताओं के बीच मतदान का अंतर करीब चार प्रतिशत था। पुरुषों ने जहां 58.12 प्रतिशत मतदान किया था वहीं महिलाओं ने करीब 62.07 प्रतिशत। अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।

महराजगंज जिले 2024 के चुनाव में कुल मतदाता संख्या

कुल मतदाता-19,95,936

पुरुष-10,51,572
महिला-9,44,280
अन्य- 84
ईपी रेशियो-59.12 प्रतिशत 100 वर्ष के उपर 92 मतदाता
मतदान केंद्र-1134
मतदेय स्थल-2084
बीएलओ-2084
सुपरवाइजर-194

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *