हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/ महराजगंज : सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नगर निवासिनी अमीरुन निशा ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि मेरे ही मोहल्ले की रहने वाली एक महिला पुरानी रंजिश को लेकर मेरे लड़के एवं मेरे पति को मारपीट करने एवं जबरदस्ती बलात्कार करने का आरोप लगाई है।
उक्त महिला ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि उक्त महिला पुरानी रंजिश को लेकर हम लोगों को फंसा रही है। शिकायतकर्ता महिला ने एक शिकायत पत्र देकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

