हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
भिटौली/महराजगंज जिले के विकासखण्ड घुघली अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर देउरवा में स्थित पैरामाउण्ट इण्टर कालेज में माo केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी जी के पहल पर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एवं नव सृष्टि फाउंडेशन लखनऊ के सौजन्य से सेनेटरी नैपकिन वितरण एवं माहवारी स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य बालिकाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, स्वास्थ्य संरक्षण सुनिश्चित करना और समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है।
इस दौरान एनजीओ के संचालक संजय तिवारी जी एवं उनकी एनजीओ टीम के साथ विद्यालय के प्रबंधक बृजेश कुमार पाण्डेय जी प्रधानाचार्य नवीन पाण्डेय जी चन्द्रहास यादव,राजकुमार शुक्ला, अनिल त्रिपाठी, सूरज चौधरी, मनोज श्रीवास्तव, कमरुद्दीन सिद्दीकी, राहुल शर्मा, मिथिलेश पटेल, देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, पंकज चौधरी, शाहरुख़ खान, संतोष पटेल, सौरभ वर्मा ओमकार यादव, प्रमिला मिश्रा, प्रिया मणि, अल्का सिंह, रिया त्रिपाठी,निधि तिवारी, अमीना खातून इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।
