मार्ग दुर्घटना में एक युवक की मौत , दूसरे का चल रहा इलाज

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/ राममिलन गुप्ता

परतावल/महराजगंज । जनपद के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुहम्मदपुर के पास दो बाइकों की जबरजस्त टक्कर हो गई । इस घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पिता त्रिभुवन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक चालक पर केस दर्ज कर लिया है।

रोते बिलखते परिजन

मालूम हो कि कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर बगहा निवासी मंजीत प्रजापति अपने गांव के ही मित्र ऋषिमुनी के साथ बाइक से गोरखपुर जा रहे थे। कि श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मुहम्मदपुर के पास पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को सीएचसी परतावल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मंजीत को मृत घोषित कर दिया। जबकि ऋषिमुनी का इलाज चल रहा है।

इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *