हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली / महाराजगंज : भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा जड़ार निवासी उमेश शर्मा पुत्र राम लखन शर्मा बीते 6 दिसंबर को लगभग शाम 6:00 बजे जडार रोड पर लालता दुबे के खेत के सामने अपने बाइक से जा रहे थे कि एक बाइक पर सवार तीन लोगो ने पीछे से ठोकर मार दिया और अपना बाइक छोड़कर फरार हो गए । बाइक का नंबर (यूपी 56 AC 7495) है।
तीनों बाइक सवारों द्वारा पीड़ित को घायल अवस्था में छोड़ दिया। बाइक दुर्घटना के बाद दुर्विजय वर्मा जो उसी गांव का निवासी है। दुर्घटना करने वालों का बाइक अपने साथ लेकर चला गया और पीड़ित को सांत्वना देते हुए कहा कि आपकी दवा और आपके बाइक मरम्मत का खर्च हम दिलवा दूंगा । सुबह होने पर जब पीड़ित व्यक्ति दूर्विजय के पास गया तो वह अपने बात से मुकर गया ।
इस मामले में थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।
