हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली / महराजगंज : जनपद के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बरवा खुर्द निवासिनी कोइली देवी ने गांव के ही कुछ लोगों पर गाली गुप्ता देने एवं मारने पीटने का आरोप लगाया है।
उक्त महिला ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि घटना के दिन मैं पुरैना चौराहे से अपने घर आ रही थी कि जैसे ही मैं ऑटो से उतरने जा रही थी कि गांव के कुछ लोगों ने मुझे टेंपो से खींच लिया और मुझे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गंदी-गंदी गाली देने लगे और गोलबंद होकर सभी लोग मुझे बुरी तरह से मारे पीटे।
मारने पीटने के बाद सभी लोगों ने मुझे धमकी दिया यदि थाने पर जाओगी तो तुम्हें जान से मार दिया जाएगा। जब महिला ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने पर की तो उसे आश्वासन देकर घर भेज दिया गया। थाने से न्याय न मिलता देख महिला पुलिस अधीक्षक को भी न्याय के लिए पत्र लिखी। लेकिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक हार कर महिला न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इस मामले में थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर उक्त गांव के वीरु, घूरमंगल, आकाश, नीलू एवं एक अन्य अज्ञात व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
