पीआईसी गोल्ड कप 2026: दिल्ली ने उत्तराखंड को 2-0 से हराया, काठमांडू भी अगले दौर में

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

परतावल (महराजगंज)। नगर पंचायत परतावल स्थित पंचायत इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रही पीआईसी गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2026 के दूसरे दिन का आगाज़ बेहद रोमांचक मुकाबले से हुआ। दिन के पहले मैच में दिल्ली की टीम ने सधे हुए और आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड को 2-0 गोल से शिकस्त दी। मैच की शुरुआत से ही दिल्ली की टीम हावी नजर आई और लगातार दबाव बनाकर दोनों गोल दागे, जिससे दर्शकों में उत्साह चरम पर रहा।


मुकाबले का उद्घाटन पीडब्ल्यूडी इंजीनियर मनीष गुप्ता एवं सहजनवा नगर पंचायत के चेयरमैन संजू सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और किक मारकर किया। उद्घाटन के दौरान खेल प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी। मैच के बीच भांगड़ा टीम की प्रस्तुति और रोचक कमेंट्री ने माहौल को और जीवंत बना दिया।


आयोजन के दौरान मुख्य आयोजक युवा समाजसेवी अमन शांडिल्य, अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश कुमार मद्धेशिया और सचिव अजय कुमार सैनी ने अतिथियों का बैज, माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में पंचायत इंटर कॉलेज के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। निर्णायकों की निष्पक्षता से मुकाबला अनुशासित और दर्शनीय बना रहा।


दिन के दूसरे मुकाबले में काठमांडू (नेपाल) की टीम ने टाउन क्लब पडरौना को पराजित कर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश किया। पीआईसी गोल्ड कप के मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे फुटबॉल प्रेमियों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *