हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महराजगंज- 24/04/2025, गुरुवार को जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुमेरगढ़ निवासी टुम्पाराय पत्नी सुनील की मौत बीते मंगलवार की रात हो गई इस संबंध में परिवार के लोगों ने छत से गिरकर मौत होना बताया। परंतु इस मामले में जो जानकारी प्राप्त हुई है उसमें मौत छत से गिरने से नहीं, बल्कि पति की पिटाई से हुई थी। पुलिस ने गांव के चौकीदार की तहरीर पर इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना श्यामदेउरवां के ग्राम पंचायत सुमेरगढ़ निवासी सुनील पश्चिम बंगाल के एक होटल में काम करता था। उसी होटल में उसकी मुलाकात टुम्पाराय से हुई। करीब आठ माह पहले दोनों ने शादी कर ली। घर आकर दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे। इसके अलावा पत्नी टुम्पाराय के साथ एक आठ साल का बच्चा भी था। सुमेरगढ़ के रहने वाले सुनील द्वारा पत्नी की पिटाई करने वाला मामला कोई नया नहीं है , इससे पहले भी उसकी दो पत्नियां पिटाई के कारण ही उसे छोड़कर जा चुकी हैं। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी सुनील की पहली शादी गोरखपुर में हुई थी, कुछ दिन बाद सुनील उसे मारने-पीटने लगा, उसकी प्रताड़ना से तंग आकर पहली पत्नी छोड़कर चली गई। कुछ महीने बाद सुनील दोबारा एक महिला को घर लाया और कुछ दिनों तक तो दोनों ठीक से रहे लेकिन कुछ समय बाद सुनील उसे भी जब मारने पीटने लगा तो वह भी उसे छोड़कर चली गई।
श्यामदेउरवां थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के अनुसार, आरोपी पति सुनील के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर उसे मंगलपुर बाजार से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

