हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महाराजगंज | 27 दिसंबर 2025 । जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने शुक्रवार को चौक स्थित निर्माणाधीन रामग्राम पर्यटन परियोजना का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य प्रगति की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप तय समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं। परियोजना में किसी भी प्रकार की अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने परियोजना परिसर में विकसित किए जा रहे सरोवर की जल उपलब्धता का भी जायजा लिया और वर्षभर पानी बनाए रखने के लिए आवश्यक तकनीकी एवं प्रबंधकीय उपाय तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वृक्षों के संरक्षण और नियमित देखभाल पर विशेष जोर देते हुए सुंदरीकरण कार्य को पर्यावरणीय संतुलन के अनुरूप करने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने शौचालय के डिजाइन में सुधार के निर्देश देते हुए महिला एवं पुरुष शौचालयों के लिए पृथक प्रवेश और निकास की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि रामग्राम पर्यटन परियोजना में धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटकों के साथ-साथ प्रकृति प्रेमियों को आकर्षित करने की अपार संभावनाएं हैं, इसलिए इसे शीघ्र पूर्ण कर जनता के लिए खोला जाए।
परियोजना प्रबंधक ने जानकारी दी कि लगभग 8.5 करोड़ रुपये की लागत से संचालित यह परियोजना करीब 60 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है। दूसरी किश्त प्राप्त होना शेष है, जबकि उपभोग प्रमाण पत्र शासन को प्रेषित किया जा चुका है।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने सोहगीबरवा स्थित रामग्राम स्तूप का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्तूप परिसर में संचालित पर्यटन गतिविधियों, साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था, सूचना पट्ट और अन्य मूलभूत सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि रामग्राम का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व अंतरराष्ट्रीय स्तर का है, ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, सहायक पर्यटक अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, नायब तहसीलदार देश दीपक त्रिपाठी, परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल ए.पी. सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

