पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज में मनाया गया डा० बी.आर. अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स / राममिलन गुप्ता

परतावल/महराजगंज : आज नगर पंचायत परतावल में स्थित पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज में डॉ भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस धूम धाम से मनाया गया । विद्यालय परिवार द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके विचारों और शिक्षाओं को विद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओं को आत्मसात करने की प्रेरणा दिया गया।


आज का दिन भारतीय इतिहास और समाज के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है, जिसे हर वर्ष 6 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन भारत के संविधान निर्माता और समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है।


विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. दीनबन्धु शुक्ल ने कहा कि डा. अंबेडकर ने समाज में समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की नींव रखने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। उन्होंने दलित और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने में मुख्य भूमिका निभाई। बौद्ध धर्म अपनाने के बाद, उन्होंने सामाजिक समानता और धार्मिक स्वतंत्रता का संदेश दिया। अध्यापक प्रमेन्द्र वर्मा ने बताया कि 6 दिसंबर 1956 को उनका निधन हुआ, और इसे उनके अनुयायियों ने “महापरिनिर्वाण दिवस” के रूप में स्मरण करना शुरू किया। यह दिन उनके योगदानों को याद करने और उनके सिद्धांतों पर चलने की हमें प्रेरणा देता है। वरिष्ठ प्रवक्ता रामनारायण ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी बाबा साहब उच्च शिक्षा ग्रहण कर पूरे समाज के लिये प्रेरणा स्रोत हैं । स्वतंत्रता आंदोलन तथा देश के नवनिर्माण में उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता। हिंदी अध्यापक करन कुमार ने बाबा साहब को युगपुरुष बताते हुए उनके जीवन दर्शन को ग्रहण करने आवश्यकता बताया।

इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी, प्रवक्ता विनोद कुमार राव, आनन्द सोनी, सुभाष चन्द, रमेश चन्द,धर्मेंद्र त्रिपाठी, अजय पासवान, दीपांकर पाण्डेय, रवि प्रकाश द्विवेदी, अजीत श्रीवास्तव, प्रमेन्द्र वर्मा, कन्हैया लाल यादव आदि लोग मौजूद  रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *