महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)। कलेक्ट्रेट सभागार में प्राथमिकताओ के अनुरूप जनपद में एक पहल के तहत 52 परिषदीय विद्यालयों के नवाचार कर निर्माण किया गया। उन संबंधित अधिकारियों को उनके योगदान हेतु जिलाधिकारी अनुनय झा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में खंड विकास अधिकारी पनियरा व घुघली अमर नाथ पाण्डेय को भी कम्पोजिट विद्यालय विशुनपुरा ब्लॉक पनियरा व प्राथमिक विद्यालय भुवनी ब्लॉक घुघली के नवाचार के लिए सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने अपने स्तर से विघालयो में पुस्तकालय,स्मार्ट क्लास रूम,ओपन क्लास रूम,सीसीटीवी,एस्ट्रानांमी पेंटिंग आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई है । जिसकी प्रशंसा श्याम सुन्दर तिवारी सहायक विकास अधिकारी उत्कर्ष कुमार अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी तेज प्रताप मिश्रा नरेगा सहायक सचिव व ग्राम प्रधान ने की।
कार्यक्रम में सीडीओ अनुराग जैन डीडीओ व डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, एसडीएम,बीडीओ,ईओ आदि उपस्थित रहें।

