- समूह लोन न चुकाने के लिए महिला समूह को उकसाने का आरोप
गोरखपुर (हर्षोदय टाइम्स) : उत्कर्ष स्मॉल फाइनेन्स बैंक की डिविजनल हेड ऋतु साहू ने बुधवार को थाना गोरखनाथ में प्रार्थना पत्र देकर अम्बेडकर जन मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा गौतम सहयोगी श्रवण कुमार निराला व उनके सदस्यों पर माइक्रो फाइनेन्स इंस्टीट्यूशन नेटवर्क द्वारा निर्गत समूह लोन को, संबंधित महिला समूह को लोन न भरने के लिए सुनियोजित तरीके से उकसाये जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
ऋतु साहू ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी संस्था जो कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अधिकृत माइक्रो फाइनेन्स व स्माल फाइनेन्स की नियामक सस्था है। जनपद गोरखपुर में कार्य कर रही माइको फाइनेन्स संस्थाओं ने बताया कि अम्बेडकर जन मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा गौतम, सहयोगी श्रवण कुमार निराला व उनके सदस्यों द्वारा महिला समूह को जबरन प्रार्थना-पत्र छपवाकर तथा उनसे भरवाकर कि गैर कानूनी समूह लोन, कर्ज माफ कराने में सहयोग करे तथा साथ ही अपने संस्था के पम्पलेट वितरित कर महिला समूह को कर्ज न चुकाने तथा फाइनेन्स संस्था द्वारा मागे जाने पर डण्डा दवाई का प्रयोग करने के लिए उकसाया जा रहा है। बताया कि 11 दिसम्बर 2023 को आरबीआई द्वारा निर्गत पत्र में कर्ज माफी पर अनधिकृत अभियानों के प्रति सचेत करने के सम्बन्ध में निर्देश जारी किया गया है। अम्बेडकर जन मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा गौतम, सहयोगी श्रवण कुमार निराला व उनके सदस्यों द्वारा महिला समूह गोरखपुर गाव की अनपढ़ गरीब व भोली-भाली महिलाओं को उकसाकर तथा उनके साथ छल कर उनसे 500-500 रुपए लेकर फर्जी व कूट रचित तरीके से उनका अंगूठा निशानी लेकर फार्म भरवाकर तथा उन्हें यह आश्वासन दिया है कि उन्हें अब लोन भरने की कोई आवश्कता नहीं है। ऐसा कहकर भ्रमित किया जा रहा है तथा महिला समूह को कर्ज न चुकाने तथा फाइनेन्स संस्था द्वारा मांगे जाने पर डण्डा दवाई का प्रयोग करने के लिए उकसाया जा रहा है। ऋतु साहू की तहरीर पर थाना गोरखनाथ पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि पिछले बारह दिनों से अम्बेडकर जन मोर्चा द्वारा सोशल मीडिया के जरिए गांव की महिलाओं में समूह लोन की माफी की अफवाह फैलाई गई। जिसका परिणाम ये हुआ कि गोरखपुर बस्ती मंडल की सैकड़ों के संख्या में रोजाना महिलाएं प्रार्थना पत्र ले कर गोरखनाथ मंदिर पहुंचने लगी। महिलाओं की लगातार बढ़ती भीड़ से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मामले की जांच और कार्रवाई की कवायत शुरू हुई। मंगलवार को प्रशासन की तरफ से उपायुक्त (स्वतः रोजगार) ने पत्र जारी कर बताया कि अवांछित तत्वों द्वारा गोरखनाथ मंदिर में प्राईवेट माइक्रो फाईनेस कम्पनियों द्वारा दिये गये ऋण माफी के सम्बंध में भ्रामक सूचना फैलाई गयी है जिसके कारण विभिन्न जनपदों से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की महिलाये मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देने के उद्देश्य से निरन्तर आ रही है। साथ ही ऐसी भ्रामक सूचना फैलाने वाले अवांछित तत्वों को चिन्हित कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।